Posts

Showing posts from March, 2022

नमस्कार, मैं देवेश शहगल अमृतसर में रहता हूँ| मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे CKD यानि क्रोनिक किडनी रोग से जूझना पड़ेगा|

Image
नमस्कार, मैं देवेश शहगल अमृतसर में रहता हूँ| मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे CKD यानि क्रोनिक किडनी रोग से जूझना पड़ेगा| मुझे शुरू से ही डायबिटीज़ की शिकायत थी लेकिन इसके लिए मैं हमेशा डायबिटीज़ की दवाइयां भी टाइम पर खाया करता था| वो कहते है न जो होना होता है वो तो होकर ही रहता है| फिर चाहे आप किसी भी तरह के बचने के कोई उपाय या कितनी भी कोशिश क्यों न कर लें| दुर्भाग्य की बात तो यह कि मुझे डायबिटीज़ की बीमारी का पता भी बहुत समय के बाद पता चल था| पहले मैं शारीरिक रूप से काफी हेल्दी था लेकिन फिर पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि मेरा वजन भी तेज़ी से गिरना शुरू हो गया| जिसके कारण तो कभी कभी ब्लड प्रेशर भी बहुत तेज़ी से बढ़ने लगा था| मैं एक सरकारी स्कूल में टीचर हूँ| मेरी गर्मियों की छूटिया पड़ी तो मैंने सोचा चल इस बार कहीं बाहर घूम कर आते है मेरी भईया और भाभी है जो बनारस में रहते है मैं कुछ दिनों के लिए उसके वहाँ चले गया| अगले ही हफ्ते है मैं बनारस के लिए रवाना हो गया था जब मैं अपनी भाभी के घर पहुंचा तो वो मुझे देखकर चौक गयी पहले तो वो मुझे देखती-की-देखती रह गई और बोलने लगी कि जीजा जी ये क्या हो गया आपको...